चिड़ावा, 22 जून: चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना आज 173वें दिन भी जारी रहा। धरना किसान सभा के बैनर तले प्रभुराम माली की अध्यक्षता में चल रहा है।
इन्द्राज स्वामी ने दी चेतावनी:
आज धरने पर 40 किलोमीटर दूर गांव इलाखर से आए वयोवृद्ध इन्द्राज स्वामी ने कहा, “जब तक सरकार पानी की मांग पूरी नहीं करेगी, हम यह धरना जारी रखेंगे। जरूरत पड़ी तो ताजेवाला कूच करेंगे। अगर हमारे किसानों का रास्ता रोका गया तो हम संघर्ष करेंगे और अनशन करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हम एक नया इतिहास रच देंगे। जो मोदी, भजनलाल और हरियाणा सरकार के काम आएगा। इन दिनों इन सरकारों को इतिहास रचने का बहुत बड़ा चाव है। एक क्षेत्र की जनता प्यासी मरने के कगार पर है और इन नेताओं को इनकी शुध लेने की फुरसत नहीं है।”
किसानों में गुस्सा:
धरने पर पहुंच रहे आम किसानों और लोगों में सरकार के नकारात्मक रवैये को लेकर काफी गुस्सा है। किसानों ने इस हरकत का जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है।
संघर्ष जारी रखने का फैसला:
समय कितना भी लगे, इस बार किसानों ने पानी लेकर रहने के लिए संघर्ष जारी रखने का फैसला किया है। वे हर तरह की लड़ाई के लिए सरकार से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
आज धरने पर मौजूद रहे:
आज धरने पर किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला महामंत्री मदन सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, उपाध्यक्ष बजरंग बराला, नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, राजेश, सौरभ सैनी, राजवीर, हेमराज, जयंत चौधरी, राहुल, अरविंद, करण कटारिया, अनित, अजय, जय सिंह, सुरेंद्र, लक्ष्मण शर्मा, रामप्यारी, प्रतिभा, संगीता, राजू, देवेश, भारत आदि उपस्थित रहे।