झुंझुनूं, 19 जून: शुद्ध आहार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज बुधवार को मिलावटखोरी के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए 7 सैंपल लिए और मौके पर ही रियूज तेल की जांच की।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि फूड सेफ्टी ऑफिसर महेंद्र चतुर्वेदी ने जिला मुख्यालय पर तीन स्थानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।
नीलकंठ चाट भंडार और बाबा प्रकाश पुरी चाट भंडार से रिफाइंड सोयाबीन तेल के सैंपल लिए गए और रियूज तेल की जांच की गई।
वृंदा उद्योग से लूज बेसन, मैदा, सूजी, मिर्ची पाउडर और रिफाइंड तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।
डॉ. गुर्जर ने कहा कि मिलावटखोरी रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान लोगों में जागरूकता लाने और उन्हें शुद्ध खाद्य पदार्थों का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित करने में मददगार होगा।