चिड़ावा, 19 जून: चिड़ावा शहर के पास स्थित ओजटू गांव और आसपास के इलाकों में रात के समय बिजली कटौती की समस्या गहराती जा रही है। कटौती से परेशान ग्रामीणों ने आज चिड़ावा बाइपास रोड पर स्थित बिजलीघर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का गुस्सा:
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा रात में 5 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। इससे उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस समस्या से संभागीय आयुक्त को भी अवगत कराया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
प्रदर्शन और आश्वासन:
आज सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण बिजलीघर पर पहुंचे और धरना देकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन की सूचना पर एईएन केके डिग्रवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण कटौती बंद करने की मांग पर अड़े रहे।
इसके बाद एईएन ने एसई से ग्रामीणों की बात करवाई और रात 11 बजे से पहले बिजली कटौती बंद करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने कुएं की तीन फेज बिजली का समय 5 घंटे करने और वोल्टेज पूरे देने की भी मांग रखी। इस दौरान पूर्व सरपंच शीशराम डांगी, संजय गांधी, जीतेश सैन, मनोज कुमार, प्रमोद शर्मा, विकेश, रमेश, जय सिंह, संदीप, पंकज, अमित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष भी मौजूद रहे।
उम्मीद है कि बिजली विभाग ग्रामीणों की इस समस्या का जल्द समाधान करेगा और उन्हें निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करेगा।