उदयपुरवाटी, 16 जून: जमात इलाके में रहने वाले रोहिताश्व कुमावत नामक व्यक्ति के साथ दुकान और प्लाट बेचने के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
आरोप:
आरोप है कि जमात निवासी शारदा देवी ने रोहिताश्व को 5 लाख रुपए में एक दुकान और 41 वर्ग मीटर का प्लाट बेचने का झूठा प्रस्ताव दिया। रोहिताश्व ने 2 लाख रुपए नगद और 2 लाख रुपए ऑनलाइन शारदा देवी को दे दिए।
फर्जीवाड़ा:
लेकिन जब रोहिताश्व प्लाट पर पहुंचा तो वहां पहले से ही अनिता देवी पत्नी बजरंगलाल गुप्ता काबिज थी। अनिता ने बताया कि उसने 1 अगस्त 2023 को ही उसी प्लाट को खरीद लिया था और रजिस्ट्री भी करवा ली थी।
पुलिस में शिकायत:
रोहिताश्व ने शारदा देवी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है।
न्यायालय में इस्तगासा:
उदयपुरवाटी पुलिस थाने और नीमकाथाना एसपी से कोई सुनवाई नहीं होने पर रोहिताश्व ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
यह घटना धोखाधड़ी और जमीन से जुड़े अपराधों की बढ़ती समस्या पर प्रकाश डालती है। लोगों को ऐसे मामलों में सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी लेनदेन से पहले पूरी तरह से जांच कर लेनी चाहिए।