नवलगढ़, 15 जून: नवल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कस्बे में हुई 40 लाख रुपये की चर्चित चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 23 मई को हुई थी जब घूम चक्कर निवासी बंशीधर सैनी नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ सवामणी में गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 40 लाख रुपये के सोने के आभूषण चुरा लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस की कार्यवाही के डर से तीसरे दिन चोर लगभग 25 लाख रुपए कीमत के गहनों का एक बैग सैनी के घर की बालकनी में वापस फेंक गए।
सीआई अशोक चौधरी ने बताया कि अनिता, बंशीधर सैनी के छोटे बेटे सुनील की पत्नी है। 2016 में हुई शादी के बाद से ही अनिता अपने पति से खुश नहीं थी। इंस्टाग्राम पर अनिता की दोस्ती देवेंद्र सिंह से हुई और धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। अनिता ने अपने पति के घर में रखे 40 लाख रुपए के जेवर चोरी करने का प्लान बनाया और इस वारदात को अंजाम देने के लिए देवेंद्र को जयपुर से बुलाया।
23 मई की रात को देवेंद्र घूमचक्कर पहुंचा और अनिता की मदद से घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद अनिता ने अपनी जेठानी के कुछ जेवर वापस बालकनी में फेंक दिए ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। वहीं अपनी शादी में मिले जेवर उसने देवेंद्र को सौंप दिए।
पुलिस को शुरुआती जांच में ही शक था कि इस चोरी में परिवार के किसी सदस्य का हाथ है। जिस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था और चोर ने केवल उसी संदूक को तोड़ा जिसमें महिलाओं के जेवर रखे थे, उससे यह साफ जाहिर हो रहा था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल एक आरोपी जयपुर में छिपा हुआ है। पुलिस ने जयपुर से आरोपी देवेन्द्र सिंह निवासी कालवाड़, जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में देवेन्द्र सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि इस घटना में बंसीधर सैनी की पुत्रवधू अनिता भी शामिल थी। पुलिस ने अनिता को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से 15 लाख रुपये का चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और जल्द ही चोरी में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर किया जाएगा।