झुंझुनूं: हरियाणा राज्य सीमा के पास स्थित गांव नावता में खेत में 2 साधुओं की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। इस हत्याकांड को 72 घंटे के अंदर जिला पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है और मुख्य आरोपी छोटे सिंह उर्फ लखनदास और अनुसूईया दास त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हत्या का कारण:
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक साधुओं और आरोपियों के बीच शराब के नशे में खाने में जहर मिलाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े में आरोपियों ने साधुओं की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी:
हत्या के बाद आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने गठित टीमों द्वारा लगभग 130 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए 500-600 किलोमीटर तक उनका पीछा किया और उन्हें नेपाल जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से मृतक साधुओं की कार अर्टिगा भी बरामद कर ली है।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और पुलिस की त्वरित कार्यवाही और कुशलता की सराहना की जा रही है।