Sunday, July 27, 2025
Homeदेशभाजपा को शुरुआती पांच चरणों में 310 सीटें मिलने का दावा: अमित...

भाजपा को शुरुआती पांच चरणों में 310 सीटें मिलने का दावा: अमित शाह

डुमरियागंज, 23 मई 2024 केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को एक चुनावी सभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में बड़े दावे किए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती पांच चरणों में भाजपा ने 310 सीटें जीत ली हैं और इस बार कांग्रेस 40 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। समाजवादी पार्टी (सपा) के संदर्भ में शाह ने कहा कि उन्हें चार सीटें भी नसीब नहीं होंगी।

शाह ने यह बयान डुमरियागंज से मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार जगदम्बिका पाल के समर्थन में आयोजित एक सभा में दिया। उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव के शुरुआती पांच चरणों में मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) 310 सीटें जीत चुके हैं। इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है।”

शाह ने विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “विपक्ष घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है। मैं आज यहां से राहुल बाबा (कांग्रेस नेता राहुल गांधी) से पूछना चाहता हूं कि वैसे तो दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है क्योंकि मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, मगर देश की जनता जानना चाहती है कि अगर आपको बहुमत मिलता है तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा?”

गृह मंत्री ने सवाल किया कि क्या देश ऐसे चल सकता है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल बाबा यह परचून की दुकान नहीं है… 130 करोड़ का महान देश है।”

पाकिस्तान और अनुच्छेद 370 का मुद्दा

अमित शाह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा, “इन लोगों की मानसिकता तो देखिए कि पाकिस्तान के पास एटम बम है तो पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी उसे दे देंगे। एटम बमों से देश के मसले हल नहीं होते हैं, नेता के एटम बम जैसे इरादों से होते हैं जो मोदी जी के हैं।”

शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 नहीं हटाने की बात कही थी क्योंकि इससे पाकिस्तान में खून की नदियां बह जाएंगी। उन्होंने कहा, “राहुल बाबा, वह आपकी दादी के जमाने में होता होगा। यह मोदी का राज है। खून की नदियां छोड़ो, कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है किसी की।”

आतंकवाद और नक्सलवाद पर सरकार की सख्ती

गृह मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर दिया है। उन्होंने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर डाका डालने का आरोप भी लगाया। शाह ने कहा, “कल ही बंगाल के उच्च न्यायालय ने 2010 से लेकर 2024 तक अन्य पिछड़े वर्ग में मुस्लिम जातियों को शामिल करने पर रोक लगा दी।”

शाह ने कहा, “राहुल बाबा और अखिलेश बाबू, आप वोट बैंक की पॉलिटिक्स में अंधे हो गए हो। मेरी बात ध्यान से सुनो। मैं आज डंके की चोट पर कहता हूं कि हम धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर देंगे और उसे एससी, एसटी और ओबीसी को देंगे।”

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!