पिलानी: पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे पिलानी ब्लॉक के पांथड़िया के ग्रामीण आज जलदाय विभाग पहुंचे और अधिकारियों से समस्या के समाधान की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में बीते 5 वर्ष से जलापूर्ति का संकट बना हुआ है, जो अब विकराल रूप धारण कर चुका है।
पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में पिलानी जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा बताई। ग्रामीणों का कहना था कि मनरेगा में मजदूरी कर प्रति दिन 150 रुपए कमाने वाले लोग 600 रुपए का पानी का टैंकर नहीं मंगवा सकते। ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन और जलदाय विभाग से गुहार लगाई है कि जब तक जल संकट का कोई स्थाई समाधान नहीं होता, तब तक पीने के लिए टैंकर के माध्यम से गांव में बनी दो छोटी टंकियों में पानी डलवाया जाए ताकि ग्रामीणों को कुछ हद तक तो राहत मिल सके।
हालांकि जलदाय विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल ग्रामीणों की इस मांग पर कोई पुख्ता आश्वासन नहीं दिया है। अधिकारियों का कहना है कि समस्या बहुत बड़ी है और सीमित संसाधन में जितना सम्भव हो पा रहा है, समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
इन्होंने दिया ज्ञापन
आज ज्ञापन देने के लिए पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में मांगेलाल शर्मा, दरिया सिंह, रोहिताश्व डैला, पवन सिंह तंवर, शीशराम डैला, राजू डैला, रामकरण नायक, गोपी सिंह, कानसिंह, रेवत सिंह, तेवत पारीक, बजरंग सिंह, रोशन सिंह आदि ग्रामीण जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे थे।