झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज द्वारा पुलिस थाना मण्ड्रेला का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, एचएम कार्यालय, मालखाना, महिला डेस्क, बैरिक, मैस आदि का निरीक्षण किया गया तथा रिकॉर्ड देखा गया। कमियों को दुरस्त करने व थाने में सभी कार्य कुशलतापूर्वक किए जाने, अधिकारी/कार्मिकों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल व थानाधिकारी मण्ड्रेला रविन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मण्ड्रेला पर जनसुनवाई भी की गई। आमजन की समस्याओं और शिकायतों को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा प्राप्त समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण का प्रयास किया गया साथ ही शिकायतों की त्वरित, निष्पक्ष एवं न्यायोचित जांच कर गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिये गये। वर्तमान में तेजी से बढ़ रहे साईबर अपराधों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मण्ड्रेला पर सर्किल चिड़ावा के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गई। जिसमें वृताधिकारी चिड़ावा, थानाधिकारी मण्ड्रेला, चिड़ावा, सुल्ताना, सूरजगढ़, द्वितीय अधिकारी थाना पिलानी शामिल हुए। मीटिंग मे अपराध की स्थिति की समीक्षा एवं अपराध रोकने के संबंध मे चर्चा की गई।
उपस्थित अधिकारीगण को सभी लंबित मामलों की शीघ्र जांच करने के निर्देश दिये गये। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया एवं ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने और पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये।
बदमाशों और असामाजिक तत्वों व किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे नशीले पदार्थ, जुआ, सट्टा, आबकारी, आर्म्स के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उपायों पर भी चर्चा की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।