नारी, 23 मार्च 2024: ग्राम पंचायत नारी में ग्राम देवता दादा नेत के मंदिर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मेले का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से हुआ। 23 मार्च 2024 को आयोजित इस मेले में ग्रामीण महिलाओं द्वारा घर से पकवान बनाकर मंदिर में भोग लगाया गया। साथ ही, खेलकूद कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
निम्नलिखित खेल – कूद कार्यक्रमों में शामिल थे:
बॉलिवाल, कबड्डी, पुरुष कुश्ती, महिला कुश्ती, पुरुष दौड़, महिला मटका दौड़ आदी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन मेले मे किया गया था।
प्रदेश भर से 20 टीमें पहुंची मेले मे:
खेलकूद कार्यक्रमों में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से लगभग 20 टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भाग लेने वाली सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।
मेले मे लमोरिया वंश की भागीदारी:
मेले में लमोरिया वंश के हरियाणा और राजस्थान से लगभग 10 गांवों से महिलाओं और पुरुषों ने काफी संख्या में पहुंचकर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया और ग्राम देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
समापन समारोह:
खेलकूद के समापन पर डिजे पर भक्ति संगीत लगाकर नाच-गाना किया गया। इस सफल आयोजन पर पूर्व आर्मी कमांडो लिलाधर लमोरिया ने नारी ग्राम पंचायत के युवाओं, खेलकूद आयोजन समिति और दादानेत विकास समिति को भी इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।