चित्तौड़गढ़: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सूडान के दो छात्रों की मौत हो गई। हादसा गंगरार थाना इलाके में हुआ, जब मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो छात्र मोटरसाइकिल से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, हादसा भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हुआ। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सामने खड़े हुए ट्रक से टकरा कर बाइक सवार दो सूडानी छात्रों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान मिथिपिया निवासी मुस्तफा उर्फ हिमाम और झुमरू उर्फ तब्बू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र शनिवार शाम को मोटरसाइकिल पर चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से गलत दिशा में आ रहे एक सवारी टैम्पो से बचने के प्रयास में उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। यह ट्रक यूरिया भरवाने के लिए खड़ा था।
हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंगरार चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दो छात्रों की मौत की खबर से मेवाड़ यूनिवर्सिटी में मातम पसर गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।