चिड़ावा अडुका स्थित जीवनी इन्टरनेशनल स्कूल मे आयोजित दो दिवसीय 7वीं नेशनल स्टूडेंट्स ताइक्वांडो गेम्स 2024 प्रतियोगिता मे एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चों ने दस मेडल जीत कर एकेडमी का नाम रौशन किया है।
एकेडमी के संचालक नितिन सिंह राठौड ने बताया कि स्टूडेंट् गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रमोटेड प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा करवाया गया था। प्रतियोगिता मे एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी, जीवनी इन्टरनेशनल स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, एपीएस स्कूल, पीसीपी स्कूल, डालमिया स्कूल, आरएमए एकेडमी, हिसार टीम, पिलानी टीम के लगभग 150 बच्चों ने विभिन्न भार ग्रुप प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया।
एनएसआर स्पोर्ट्स को 5 गोल्ड, 3 सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले।
प्रतियोगिता मे एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के 10 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमे सब जूनियर कैटेगरी के आरव महमिया 25 किलो भार मे सिल्वर मेडल, आरव 25 किलो भार मे ब्रॉन्ज मेडल, नक्श 27 किलो भार मे ब्रॉन्ज मेडल, विनित 29 किलो भार मे गोल्ड मेडल हासिल किया। कैडेट बॉय्ज कैटेगरी मे मिलन को 35 किलो भार मे गोल्ड मेडल, मनदीप को 57 किलो भार मे गोल्ड मेडल, ॠषभ को 65 किलो भार मे गोल्ड, फरहान को 38 किलो भार मे सिल्वर मेडल मिला। सब जूनियर गर्ल्स कैटेगरी मे वंशिका को 27 किलो भार मे सिल्वर तथा गरिमा को 29 किलो भार मे गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
बच्चों की इस सफलता पर एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक नितिन सिंह राठौड व अभिभावकों ने बच्चों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की ।