झुंझुनूं: जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत 14 सितंबर 2025 को होगी। चनाना पब्लिक स्कूल, चनाना में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्षीय छात्राएं हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिड़ावा उमादत्त झाझडिया करेंगे।
14 सितंबर को प्रातः 10 बजे आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उमादत्त झाझडिया होंगे। आयोजन को लेकर विद्यालय और स्थानीय खेलप्रेमियों में काफी उत्साह है। 17 सितंबर 2025 को प्रातः 9:15 बजे होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू होंगे। इस अवसर पर अध्यक्षता लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चौधरी करेंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता और राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनूं तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिड़ावा शामिल होंगे।
संस्थान के निदेशक राजकुमार मूंड और प्रधानाचार्य मनजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में खेल भावना, शारीरिक विकास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। इस प्रतियोगिता से जिले की खेल प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।