श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 68वीं पुण्यतिथि पर आज पिलानी में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कस्बे के आंगन बाड़ी केन्द्र संख्या 5 (प्रथम) और राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माण सहित बाबा साहेब को याद करते हुए कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में पार्षद विशाल नायक ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया, जो देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आज हम संविधान पढ़ने, समझने और आत्मसात करने का संकल्प दोहराएं यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशाल नायक ने कहा कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर संविधान के शिल्पी थे और उन्होंने दलितों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए संविधान में स्थान देकर उन्हें सम्मान देने का कार्य किया है।
कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर रा. प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक दयाचंद, संदीप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष नायक, सहायिका, मनीषा नायक, आशा सहयोगिनी संतोष सैनी, प्रेम देवी, मो. मुराद खान, महेंद्र कोकचा, राजेंद्र सेन, राजाराम नायक, रमजान अली, राजू नायक, रोहित नायक, शारदा देवी, अंजलि नायक, माया देवी, मुन्नी देवी, विद्यालय और आंगन बाड़ी केंद्र के विद्यार्थी मौजूद रहे।