चिड़ावा, 25 मार्च 2025: बहुचर्चित 35 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के प्रकरण की जांच करने आज जयपुर से स्वायत्त शासन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार पुरोहित चिड़ावा पहुंचे।
पुरोहित ने सबसे पहले चिड़ावा उपखंड कार्यालय पहुंच कर डीएसएम हॉस्पिटल की संचालक डॉक्टर शिवा चाहर से मामले में उनका पक्ष जाना। पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने डीएसएम हॉस्पिटल व पिलानी रोड़ पर निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का भी दौरा किया।

इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर पुरोहित चिड़ावा नगरपालिका पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रकरण से जुड़े व 35 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपी ईओ रोहित मील से भी पूछताछ की। पुरोहित ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज भी खंगाले।
डिप्टी डायरेक्टर ने नगरपालिका को बाध्य किया की प्रकरण से जुड़े सभी दस्तावेज यथा स्थिति में बने रहने दिए जाएं व सभी दस्तावेज 2-3 दिन में जयपुर कार्यालय पहुंचाएं जाए।
पुरोहित ने कहा कि उन्हें इस प्रकरण में किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्हें प्रकरण की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लगी, पुरोहित ने कहा मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों डीएसएम हॉस्पिटल के संचालकों ने नगरपालिका चिड़ावा के ईओ रोहित मील व लिपिक संजय चौधरी पर हॉस्पिटल के लिए फायर सेफ्टी एनओसी देने के बदले 35 लाख रुपए की मांग करने का आरोप लगाया था। मामले ने उस वक्त अधिक तूल पकड़ लिया जब सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार को ज्ञापन दिया। ईओ मील ने आरोपों को खारिज करते हुए डीएसएम हॉस्पिटल के संचालकों पर नियम विरुद्ध भवन निर्माण का आरोप लगाया था।