झुंझुनूं: चिड़ावा तहसील के अरडावता गांव के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भारतीय सेना के 27 वर्षीय जवान अमित बुडानिया का एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहे थे। इस खबर के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिवार गहरे सदमे में है। अमित के निधन की खबर से पूरे झुंझुनूं क्षेत्र में शोक की लहर है।
छुट्टी पर घर लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा कल खंडेला क्षेत्र के पास हुआ। अमित बुडानिया अपनी यूनिट से छुट्टी लेकर अपने गांव अरडावता आ रहे थे, जब उनकी गाड़ी अचानक हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि अमित की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया।
2020 में सेना में हुए थे भर्ती, देशभक्ति का था जज्बा
अमित बुडानिया वर्ष 2020 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। गांववालों का कहना है कि अमित में बचपन से ही देश सेवा का जज्बा था। वह हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे। करीब दो साल पहले ही उनका विवाह हुआ था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उनके मिलनसार स्वभाव और हमेशा मदद के लिए तैयार रहने वाले व्यक्तित्व को गांव वाले नम आंखों से याद कर रहे हैं।
तिरंगा यात्रा के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
अरडावता गांव के वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा बुधवार सुबह 11:15 बजे झांझोत बस स्टैंड से शुरू होकर उनके निवास स्थान तक पहुंचेगी। इस दौरान ग्रामीण “अमित बुडानिया अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। उनका अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और वे हमेशा उनकी यादों में जिंदा रहेंगे।





