सूरजगढ़: विधानसभा क्षेत्र के हीरवा में 26 नवंबर को संविधान दिवस पर होने वाली संविधान संगोष्ठी को लेकर इस्लामपुर गांव में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों, जिम्मेदारियों और बहुजन समाज की एकजुटता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस्लामपुर में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुनींद्र गर्वा की अध्यक्षता में हुई बैठक की शुरुआत संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ की गई। बैठक में संविधान दिवस को ऐतिहासिक रूप देने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर जोर दिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से अजय लोहराण को इस्लामपुर ग्रामीण मंडल का महासचिव नियुक्त किया गया। इस निर्णय को संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला कदम बताया गया।
ग्रामीण राजनीति में सक्रिय रविंद्र गर्वा ने बताया कि संविधान दिवस पर ग्राम पंचायत हिरवा में भंते विनयपाल के सानिध्य में संविधान संगोष्ठी आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में कई प्रख्यात अतिथि मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य और महाराष्ट्र–मध्य प्रदेश प्रभारी अनिल धेनवाल शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र हटवाल और आजाद समाज पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अमरचंद हरसोलिया मौजूद रहेंगे। प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह जोसवाल तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान इंदासर भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
संगोष्ठी की अध्यक्षता सूरजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शकुन जिलोवा करेंगे।
जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने बताया कि संविधान संगोष्ठी बहुजन समाज की एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक बनेगी। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जिले के गांव और ढाणियों में व्यापक संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जुड़ सकें।
बैठक में जिला सचिव रविंद्र गर्वा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुनींद्र गर्वा, कोषाध्यक्ष दिनेश बरवड़, नवनियुक्त महासचिव अजय लोहराण, साथ ही दामोदर गर्वा, राजेंद्र बरवड़, मंजीत गोठवाल, मुकेश गर्वा, राजेश गोयन, सुनील गर्वा, विक्की टेलर, राहुल तानान, रंगलाल, अमित गर्वा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी और गांव-गांव संपर्क अभियान पर चर्चा की।




