झुंझुनू: जिले की पचेरी कलां थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लोगों से 19 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी रूद्रनारायण को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सरकारी विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर कई लोगों को शिकार बनाया।
वृताधिकारी नोपाराम भाकर (RPS) के सुपरविजन और थानाधिकारी राजपाल यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को दिल्ली से दबोचा।
परिवादी अनिल कुमार जोगी निवासी पचेरी कलां ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी ने उनके बेटे विशाल, रिश्तेदार निखिल और गजेन्द्र को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। फर्जी जन संसाधन विभाग जयपुर के नियुक्ति पत्र दिखाकर कुल 19 लाख रुपये हड़प लिए गए।
पुलिस ने बैंक रिकॉर्ड और विभागीय दस्तावेजों की जांच की। आरोपी की तलाश में टीम को उत्तर प्रदेश, जयपुर और दिल्ली भेजा गया। 16 अगस्त 2025 को तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी रूद्रनारायण को मधुविहार दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रूद्रनारायण पुत्र श्रीरामप्रसाद राजभर (उम्र 31) निवासी ग्राम बभन गांवा खुर्द, जिला बस्ती (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी मंडावली, मधुविहार, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी को 19 अगस्त तक पीसी रिमांड पर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।