15 मई को खाटू में बाबा श्याम के मन्दिर के पट बंद रहेंगे। यह जानकारी श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।
पट बंद रहने का कारण:
विशेष सेवा पूजा: 15 मई को बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा का आयोजन किया जाएगा।
तिलक श्रृंगार: विशेष सेवा पूजा के बाद भगवान का तिलक श्रृंगार किया जाएगा।
दर्शन के लिए समय:
14 मई: रात्रि 10:00 बजे के बाद मन्दिर के पट बन्द होंगे।
15 मई: मन्दिर के पट सांय 5:00 बजे तक बंद रहेंगे।
श्री श्याम मंदिर कमेटी की अपील:
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि 14 मई को रात्रि 10 बजे से 15 मई को सांय 5 बजे तक की समयावधि के दौरान असुविधा से बचने के लिए दर्शन के लिए न आएं। श्रद्धालु 15 मई को सांय 5:00 बजे पट खुलने के बाद दर्शन कर सकते हैं।
अतिरिक्त जानकारी:
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है और भगवान श्याम (बर्बरीक) को समर्पित है। भगवान श्याम को कलियुग के अवतारी की उपमा देते हैं और उन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता है। यह मन्दिर भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। फाल्गुन माह में श्याम बाबा का प्रसिद्ध वार्षिक मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें दूर-दराज से उनके भक्त निशान लेकर पहुंचते हैं।