नूंह (हरियाणा): हरियाणा के नूंह जिले में शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी और रुपये ऐंठने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मौलाना अरशद और राशीद नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर 1400 बेटियों को शादी का झांसा देकर 14 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है।
डीएसपी फिरोजपुर झिरका कप्तान सिंह ने बताया कि नूंह में बेटियों की शादी में कन्यादान देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि मौलाना अरशद पुत्र फजरुद्दीन और राशीद पुत्र मजीद को पकड़ा गया है।
जुबेदा पत्नी कमालूद्दीन नामक एक महिला ने 1 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए कन्यादान देने के नाम पर मौलाना अरशद और राशीद पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी अलग-अलग योजनाओं का हवाला देते हुए एक लाख रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक के पैकेज बेटियों की शादी में कन्यादान देने के लिए लिए जाते थे। कन्यादान के रूप में मोटरसाइकिल, शादी का सामान और 21,000 रुपये नकद देने का वादा किया गया था।
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने 1400 से अधिक लोगों से ठगी की है। उन्होंने शादी के लिए लड़कियों और उनके परिवारों से लाखों रुपये ऐंठे, लेकिन शादी नहीं करवाई।
दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि उन्होंने ठगी के पैसों का क्या किया।