चिड़ावा: बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव इस बार और भी रोचक होने जा रहे हैं। 12 दिसंबर को होने वाली वोटिंग को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह बढ़ गया है। बुधवार को बैठक में चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें हिदायत हुसैन को अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी दी गई। चुनाव कार्यक्रम और तैयारियों पर गहन चर्चा के साथ यह निर्णय लिया गया।
चिड़ावा में बार एसोसिएशन चुनाव की तैयारियाँ तेज
चिड़ावा बार एसोसिएशन की चुनाव आयोजन समिति की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें वार्षिक चुनाव की आधिकारिक तिथि 12 दिसंबर तय की गई। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से एडवोकेट हिदायत हुसैन को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अधिवक्ता लालचंद गोठवाल, विकास सैनी, शीशराम बोला, वीरप्रकाश झाझडिया, विजय डाबला, प्रदीप बराला, रोबिन शर्मा, रामवीर बेनीवाल, विजेंद्र सिंह राठौड़, लोकेश शर्मा और उम्मेद बरवड़ ने मिलकर चुनावी रूपरेखा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।
11 सदस्यीय संचालन समिति बनाएगी चुनावी रणनीति
अधिवक्ताओं ने बताया कि इस बार चिड़ावा बार एसोसिएशन चुनाव को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराने का संकल्प लिया गया है। संचालन समिति जल्द ही नामांकन, चुनाव प्रचार, मतगणना और परिणाम घोषणा के नियम जारी करेगी। वर्तमान सचिव विकास सैनी और अध्यक्ष शीशराम बोला ने कहा कि अधिवक्ताओं की सहभागिता इस बार नए उत्साह के साथ देखने को मिलेगी।




