नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में भाजपा की आगामी योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 100 से अधिक मंदिरों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई है, जो आतंकवादियों द्वारा नष्ट किए गए थे। इसके साथ ही, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और मेट्रो सेवा के विकास के साथ तवी नदी पर रिवर फ्रंट और रंजीत सागर बांध में वाटर स्पोर्ट्स की सुविधाओं को भी उन्नत किया जाएगा। शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार जम्मू-कश्मीर में इन विकास परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश की प्रगति को नई दिशा दे रही है।
विकास कार्यों का उल्लेख
अमित शाह ने इस दौरान मोदी सरकार के वर्तमान में किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार ने पंचायत से लेकर जिला स्तर तक लाखों लोगों को प्रतिनिधित्व दिया है। पहले, गांधी, मुफ्ती और कांग्रेस के तीन परिवारों ने केवल अपने चहेतों को ही चुना और सत्ता पर कब्जा किया। लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निचले स्तर तक चुनाव करवाए और जनता के अधिकार सुनिश्चित किए।
चुनावी रैलियों में शाह का संबोधन
अमित शाह ने ऊधमपुर के चिनैनी विधानसभा के केवी मैदान में आयोजित विजय संकल्प महारैली में भाजपा प्रत्याशी बलवंत मनकोटिया के लिए जनसमर्थन मांगा। इसके साथ ही, उन्होंने ऊधमपुर के मोदी मैदान में ऊधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया और ऊधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता के लिए भी जनता से समर्थन जुटाया।
डोगरों की भूमि पर शाह का ऐतिहासिक संबोधन
शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत डोगरों की ऐतिहासिक भूमि से की और महाराजा ऊधम सिंह और शहीद कैप्टन तुषार महाजन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डोगरों का वीरतापूर्ण इतिहास जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक फैल चुका है, और इस भूमि ने हमेशा भारत के लिए संघर्ष किया है।
पाकिस्तान के इरादों पर तीखा प्रहार
अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोलते हुए जनता को सचेत किया कि अगर जम्मू-कश्मीर में वे फिर से सत्ता में आते हैं, तो इसका लाभ पाकिस्तान को होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों तक जम्मू-कश्मीर आतंकवाद की छाया में रहा, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे समाप्त करने का प्रयास किया है। शाह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें राम मंदिर का मजाक उड़ाने पर शर्म आनी चाहिए, जबकि आज रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं, जिसके लिए नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया जाना चाहिए।
गठबंधन पर निशाना
अमित शाह ने कठुआ जिले के जसरोटा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नेकां के साथ गठबंधन मजबूत हो सकता है, लेकिन वे यह नहीं भूल सकते कि उनके दादा शेख अब्दुल्ला को इंदिरा गांधी ने देशद्रोह के आरोप में जेल भेजा था। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अब्दुल्ला परिवार के खिलाफ श्वेतपत्र लाने की कोशिश की थी, लेकिन डर के मारे उसे वापस ले लिया गया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा के प्रत्याशियों को जिताएं ताकि अब्दुल्ला परिवार का कच्चा चिट्ठा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पेश किया जा सके।
आरक्षण पर भाजपा का रुख स्पष्ट
आरक्षण खत्म करने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है, किसी का आरक्षण समाप्त नहीं होगा और यह जारी रहेगा। शाह ने कठुआ के बनी में भाजपा प्रत्याशी जीवन लाल के समर्थन में भी जनसभा की और पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाने का आह्वान किया।