Saturday, August 2, 2025
Homeदेश1 अगस्त से बदल गए कई नियम: जानिए क्या असर होगा आपकी...

1 अगस्त से बदल गए कई नियम: जानिए क्या असर होगा आपकी जेब और जीवन पर, यूपीआई, बैंकिंग कानून, गैस सिलेंडर और विदेशी व्यापार से जुड़े अहम बदलाव लागू

नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025 — नया महीना अपने साथ कुछ अहम बदलाव लेकर आया है, जो आम जनता के रोजमर्रा के जीवन और आर्थिक फैसलों को सीधे प्रभावित करेंगे। एक अगस्त से लागू हुए ये बदलाव यूपीआई लेनदेन, बैंकिंग प्रणाली, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों और विदेश व्यापार से संबंधित हैं। समय रहते इन परिवर्तनों की जानकारी होना जरूरी है, ताकि आप सही योजना बना सकें।

यूपीआई प्लेटफॉर्म पर इस बार बड़े बदलाव किए गए हैं। अब एक दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा, जबकि बैंक खातों की सूची 25 बार तक ही देखी जा सकती है। इसके अलावा, यूपीआई के जरिये किस्त, एसआईपी या ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे ऑटोपे लेनदेन केवल गैर-व्यस्त समय में ही पूरे किए जाएंगे। यह समय सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे तक और रात 9:30 बजे के बाद तय किया गया है। इससे बीच के समय में किए गए ऑटोपे ट्रांजैक्शन अब शेड्यूल के अनुसार ही प्रोसेस होंगे।

यूपीआई भुगतान विफल होने पर उसके स्टेटस की जांच केवल तीन बार की जा सकेगी और हर बार 90 सेकंड का अंतराल जरूरी होगा। एक नई व्यवस्था के तहत अब ट्रांजैक्शन करते समय प्राप्तकर्ता का नाम भी स्पष्ट रूप से दिखाई देगा, जिससे गलत भुगतान की संभावना कम होगी।

बैंकिंग व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव हुआ है। बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम 2025 के तहत सरकारी बैंकों में लेखा-परीक्षा को मजबूत बनाने और सहकारी बैंकों में निदेशकों के कार्यकाल को बढ़ाने जैसे प्रावधान लागू हो गए हैं। इसके साथ ही सरकारी बैंकों को अब बिना दावे वाले शेयर, ब्याज या बॉन्ड की राशि को निवेशक संरक्षण कोष में ट्रांसफर करने की अनुमति मिल गई है।

बाजार में रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो परिचालन का समय भी एक घंटे बढ़ा दिया गया है। अब ये लेनदेन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किए जा सकेंगे, जो पहले तीन बजे तक होते थे।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हाल ही में राज्यसभा में यह स्पष्ट किया है कि 2 हजार रुपये से अधिक की यूपीआई ट्रांजैक्शन पर किसी भी प्रकार का जीएसटी लागू नहीं किया जाएगा। हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स में इसके उलट दावे किए गए थे, जिनका सरकार ने खंडन किया है।

एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए भी इस महीने की शुरुआत में राहत और निराशा साथ आई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की है। इसके बाद दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1631.50 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार के मोर्चे पर भारत को बड़ा झटका लग सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से किए जाने वाले निर्यात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का आदेश सात अगस्त से प्रभावी करने की घोषणा की है। इस फैसले से भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले उत्पाद महंगे हो सकते हैं, जिससे वहां के नागरिक भारतीय वस्तुओं की जगह अन्य देशों के सामान को प्राथमिकता दे सकते हैं। इससे भारतीय निर्यातकों को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

एक अगस्त से लागू हुए ये सभी बदलाव सीधे तौर पर आम आदमी की जेब, लेनदेन की आदतों और वित्तीय सुरक्षा पर असर डाल सकते हैं। ऐसे में इन परिवर्तनों की समय रहते जानकारी रखना और अपने रोजमर्रा के कार्यों की योजना उसी अनुसार बनाना बेहद जरूरी हो गया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!