चिड़ावा, 7 जनवरी 2025: चिड़ावा उपखण्ड क्षेत्र के हीरवा गांव में हरे पेड़ को काटने का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने दो मजदूरों की मदद से एक जगह लगे हुए जांटी (कीकर) के एक हरे-भरे पेड़ को कटवा दिया।
जांटी के इस पेड़ को कटवाने के मामले का गांव की ही एक महिला ने वीडियो बना लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति से उसकी बहस भी हो गई।
बताया जा रहा है कि गांव के सुभाष बांगड़वा ने मजदूरों की मदद से बिना प्रशासनिक अनुमति के यह पेड़ कटवाया है। हालांकि मामले में अभी तक किसी तरह की शिकायत पुलिस या प्रशासन को नहीं दी गई है।