सूरजगढ़: क्षेत्र में 26 नवंबर को होने वाली संविधान संगोष्ठी को लेकर भीम आर्मी ने गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। संविधान दिवस 2025 पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं, महिलाओं और बहुजन समाज में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। कार्यक्रम के लिए टीम हिरवा, खानपुरिया की ढाणी, डांगीया ढाणी, बामनवास और ब्रजलालपुरा सहित कई स्थानों पर पहुंचकर लोगों को शामिल होने का आमंत्रण दे रही है, जिससे यह आयोजन क्षेत्र में सामाजिक एकजुटता का बड़ा संदेश देने जा रहा है।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने बताया कि हिरवा ग्राम पंचायत में 26 नवंबर को संविधान संगोष्ठी का आयोजन भंते विनयपाल के सानिध्य में होगा। इसके लिए टीम ने खानपुरिया ढाणी, डांगीया ढाणी, कलगांव, बामनवास और ब्रजलालपुरा में व्यापक संपर्क किया। विकास आल्हा ने कहा कि ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं को संविधान दिवस के महत्व के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि यह आयोजन बहुजन समाज की एकजुटता को मजबूत कर सके।
प्रचार अभियान के दौरान ग्रामीणों ने ओमप्रकाश सुंनिया को सूरजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया। गांववासियों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर शुभकामनाएं दीं और संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व से क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता और संगठन की मजबूती को नई दिशा मिलेगी।
संपर्क यात्रा के दौरान टीम ने खानपुरिया ढाणी में कबीर पंथ अनुयायी गुरुदयाल के स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम संयोजकों ने बताया कि बहुजन संतों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना संगठन की प्राथमिकता है और इसी संदेश को लेकर टीम गांवों में संवाद स्थापित कर रही है।

संविधान संगोष्ठी में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश प्रभारी एवं भीम आर्मी राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य अनिल धेनवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र हटवाल और आजाद समाज पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अमरचंद हरसोलिया विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह जोसवाल और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान इंदासर भी उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन की अध्यक्षता सूरजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शकुन जिलोवा करेंगे, जबकि ग्रामीणों ने बताया कि यह संगोष्ठी बहुजन समाज के सशक्तिकरण का बड़ा मंच बनेगी।
ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल खुड़िवाल ने कहा कि संविधान संगोष्ठी कार्यक्रम बहुजन समाज की एकता और जागरूकता का प्रतीक बनेगा। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिले में गांव-गांव और ढाणी-ढाणी संपर्क अभियान तेजी से चल रहा है और संगठन तथा पार्टी को नई ऊर्जा देने में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रचार यात्रा के दौरान मानसिंह बृजलालपुरा, दलीप बामनवास, अमित कुमार, अजीत तंवर, हरिसिंह, रोशनलाल, प्रेमसिंह, गजानंद, संतोष देवी, विमला, अनिता, सुनीता, मंजू, संजू, प्रमोद, सुशीला, रूक्मानंद, विमलेश देवी और मंजीत सहित कई कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। महिलाओं में भी कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, जिसने इस संगोष्ठी को और अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।




