पिलानी: पिलानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व एसीपी दिल्ली पुलिस महेश ठोलिया द्वारा संचालित हिम्मत एनजीओ के अध्यक्ष राजेंद्र सिहाग और रुथला चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई ने स्वास्थ्य केंद्र को विभिन्न प्रकार की सामग्री और उपकरण दान किए।
हिम्मत एनजीओ की ओर से 15 कंबल, 10 बेडशीट, 10 पिलो कवर, पांच बॉटल स्टैंड, 6 बड़े डस्टबिन, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक मरीज स्ट्रक्चर ट्रॉली और एक रूम हीटर दान किया गया। वहीं, रुथला चैरिटेबल ट्रस्ट ने महिला वार्ड के लिए 2 टन का एसी स्टेबलाइजर दान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी थाना एसएचओ नारायण सिंह ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह दान मरीजों के लिए बहुत उपयोगी होगा। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे भी इस तरह के नेक काम में योगदान दें।
बीएलएमओ डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर विकास बड़सरा, डॉक्टर रुचिका झाझरिया और नर्सिंग अधीक्षक हरेंद्र शर्मा ने भी दानदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इन सामग्रियों से स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
इस अवसर पर किशन लाल कालिया, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण सिंह, अजीत सिंह, सतनारायण, एसआई कैलाश योगी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। रुथला चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल घोघलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।