वायरल वीडियो: हिमाचल प्रदेश से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मुस्लिम फेरीवालों को अपने इलाके में आने से रोकते हुए विवादित बयान देती नजर आ रही है। वीडियो में महिला ने दोनों फेरीवालों से “जय श्री राम” का नारा लगाने के लिए कहा। इस पर फेरीवालों ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या वह हिंदू होकर कलमा पढ़ सकती हैं।
महिला ने दावा किया है कि वह पंचायत अधिकारी हैं और बार-बार इन फेरीवालों को कश्मीर लौट जाने की हिदायत दी।
महिला ने फेरीवालों पर लगाए गंभीर आरोप
यह घटना हिमाचल प्रदेश के किसी गांव की बताई जा रही है, जहां मुस्लिम समुदाय के दो व्यक्ति सामान बेचने पहुंचे थे। वीडियो में महिला कहती है कि वह और अन्य स्थानीय लोग मुस्लिम फेरीवालों से कोई सामान नहीं खरीदेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम हिंदू दुकानदारों से ही सामान खरीदेंगे। अगर ये सामान फ्री में भी दें, तो भी हमें नहीं लेना है।”
महिला ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश केवल “कट्टर हिंदुओं का प्रदेश” है और मुस्लिम फेरीवालों को यहां सामान बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
महिला और फेरीवालों के बीच तीखी नोकझोंक
महिला ने फेरीवालों को “हिंदुस्तान में न आने” की नसीहत देते हुए कहा, “आप अपने कश्मीर जाइए।” इस पर फेरीवालों ने कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए पलटवार किया। फेरीवालों ने सवाल किया, “कश्मीर किसका है? वह भी तो हिंदुस्तान का हिस्सा है।”
Shameful: वीडियो हिमाचल प्रदेश के कांगडा के आलमपुर की है. बीडीसी सदस्य महिला ने अब पुलिस थाने में दोनों लोगों से माफी मांगी है. फेरी वालों की शिकायत पर पुलिस ने लिया सख्त एक्शन. हालांकि कोई केस दर्ज नहीं हुआ है!@himachalpolice @SpKangra #Muslims #himachalpradesh pic.twitter.com/7k2DE80gzG
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) November 26, 2024
धार्मिक विवाद को बढ़ावा देने वाला बयान
वीडियो में महिला यह भी कहती सुनाई दे रही है कि “हिमाचल प्रदेश कट्टर हिंदुओं का प्रदेश है। हिंदू अब एकजुट हो चुके हैं और आपको यहां आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर महिला की तीखी आलोचना हो रही है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है। कई लोग इसे धार्मिक सौहार्द्र और संविधान के खिलाफ मानते हुए महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे “हिंदू पहचान की रक्षा” से जोड़ रहे हैं।
पहले भी हुआ है धार्मिक विवाद
यह पहली बार नहीं है जब हिमाचल प्रदेश में धार्मिक तनाव की खबर सामने आई है। इससे पहले शिमला में एक मस्जिद विवाद को लेकर दोनों समुदायों के बीच काफी बवाल हुआ था।