चिड़ावा, 25 मार्च 2025: हिंदू नववर्ष के अवसर पर 30 मार्च को चिड़ावा में आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। धार्मिक और सांस्कृतिक रंगों से सजी इस शोभायात्रा के लिए श्रीराम परिवार के सदस्यों ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पीले चावल वितरित कर नागरिकों को आमंत्रित किया।
शहरभर में उत्साह और उमंग
हर वर्ष की तरह इस बार भी शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें धार्मिक झांकियां, बैंड-बाजे की धुनें, डीजे पर भगवान श्रीराम के जयकारे, नृत्य और भक्ति गीतों की प्रस्तुति विशेष आकर्षण रहेंगी। शोभायात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के दरबार की झलकियां देखने को मिलेंगी, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेंगी।

लोहार बस्ती में विशेष आमंत्रण
श्रीराम परिवार के सदस्यों ने विशेष रूप से लोहार बस्ती में जाकर वहां के निवासियों को पीले चावल वितरित किए और उन्हें शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस दौरान सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने परिवार के साथ इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बनें।
संघ की उपस्थिति और सराहना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रभारी अनिल दाधीच ने भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर शोभायात्रा की तैयारियों की सराहना की। उन्होंने नागरिकों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया।
स्टेशन पर यात्रियों को भी मिला आमंत्रण
श्रीराम परिवार के सदस्य रेलवे स्टेशन भी पहुंचे, जहां उन्होंने वार्ड नंबर 9 के पार्षद मदन डारा, डॉ. बीएल वर्मा, स्टेशन मास्टर और रेल यात्रियों को भी पीले चावल देकर शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस पहल से यात्रा कर रहे यात्रियों को भी आयोजन के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने इस धार्मिक आयोजन की प्रशंसा की।

समारोह में प्रमुख उपस्थिति
शोभायात्रा की तैयारियों में श्रीराम परिवार के कई प्रमुख सदस्य शामिल रहे। इनमें नवीन सोनी, पवन शर्मा नवहाल, रमेश स्वामी, सुरजीत सैनी, अमित सैनी, धर्मेंद्र चेजारा, रजनीकांत मिश्रा, राजेश वर्मा, नितेश जांगिड़, मुकेश टेलर, अमित चोटिया, सुनील शर्मा, मुकेश पारीक, मनीष जांगिड़, राहुल सोलंकी, जगदीप शर्मा (शेरा), मनोज शर्मा, विनय सोनी, संदीप बिंवाल, पंकज मिश्रा और किशन स्वामी सहित अन्य सदस्य शामिल थे।