खरगोन, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इंदौर से खंडवा जा रहे एक लोडिंग ऑटो में अचानक आग लग गई। घटना में ऑटो चालक और उसका साथी बाल-बाल बच गया, लेकिन ऑटो में रखा हजारों रुपये का फर्नीचर जलकर खाक हो गया।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, यह लोडिंग ऑटो इंदौर से हजारों रुपये का फर्नीचर लेकर खंडवा जा रहा था। दोपहर के समय, जब यह ऑटो स्टेट हाईवे पर था, तभी अचानक इसमें आग लग गई। ऑटो के पीछे चल रहे लोगों ने ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ड्राइवर और उसके साथी ने तुरंत ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई।
मानवीय क्षति नहीं, भारी संपत्ति का नुकसान
गनीमत रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, ऑटो में रखा फर्नीचर और खुद ऑटो आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि ऑटो सीएनजी से चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही बड़वाह थाना पुलिस और नगर पालिका की फायर फाइटर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
ड्राइवर का बयान
लोडिंग ऑटो के चालक माखन सिंह ठाकुर ने बताया कि वे इंदौर से खंडवा जा रहे थे। चलते-चलते उन्हें ऑटो में आग लगने का पता चला। उन्होंने तुरंत ऑटो रोककर उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि ऑटो में सोफे, कुर्सियां और अन्य सामान रखा था, जो सब आग में जल गया।