सिंघाना: हाईटेंशन लाइन के तार चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों के बीच बबाई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुढ का बालाजी मंदिर के पास हुए एक्सीडेंट के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंग के सक्रिय सदस्य राकेश उर्फ बिलिया को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बिना नंबर की बोलेरो और संदिग्ध मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
बबाई थाना पुलिस को 06 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि बुढ का बालाजी मंदिर के पास एक बोलेरो और मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो लोगों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ रखा था। पास में RJ18 TS 5526 नंबर की क्षतिग्रस्त बाइक और तार की बाड़ में फंसी सफेद बिना नंबर की बोलेरो मिली।
पूछताछ में युवक की पहचान राकेश उर्फ बिलिया (निवासी बामासी, जिला चुरू) के रूप में हुई, जिसे मौके पर शांति भंग करने पर धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। बोलेरो का इंजन नंबर GRJ4B91860 और बाइक की चेसिस नंबर MBLHAW238R4D07418 की जाँच में कोई स्वामी या कागज़ात नहीं मिले, इसलिए उन्हें धारा 38 पुलिस एक्ट में जब्त कर लिया गया।
जाँच के दौरान आरोपी राकेश उर्फ बिलिया ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से साथियों — विशाल मीणा निवासी चुडैला, पिंटू निवासी चुडैला, बजरंग जाट उर्फ बज्जु, मोटिया जाट निवासी चुडैला, मुसा मुस्लिम निवासी झुंझुनू, सेंटी गुर्जर निवासी गुर्जरवास सिंघाणा, विकास मीणा निवासी सुनारी और पिंटू — के साथ मिलकर हाईटेंशन लाइन के तार काटकर चोरी करता रहा है। आरोपी के मुताबिक गैंग की अधिकांश चोरी सिंघाणा से कोटपुतली के बीच की जाती रही हैं।
घटना के दौरान बोलेरो में सवार अन्य साथी मौके से भाग निकले, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। पकड़ में आए आरोपी के खिलाफ पहले भी एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
इस पूरे ऑपरेशन में थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर महत्वपूर्ण कार्रवाई की। टीम लगातार हाईटेंशन लाइन चोरी की घटनाओं की जाँच आगे बढ़ा रही है।




