पचेरी कलां: पचेरी कलां थाने की हवालात में बंद मुल्जिमों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ था ?
7 नवंबर को सोशल मीडिया पर पचेरी कलां थाने की हवालात में बंद मुल्जिमों का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कैदियों को हवालात के अंदर दिखाया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने वीडियो बनाने और वायरल करने वाले अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित कुमार पचेरी कलां में ही रहता है। पुलिस ने अंकित से पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस की टीम
इस मामले में गिरफ्तारी करने वाली टीम में राजपाल यादव (उप निरीक्षक), विरेन्द्र कुमार, मनिष और नरेश कुमार शामिल थे।