झुंझुनू, 7 अगस्त 2024: “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत हरियाली तीज पर आज चिड़ावा, पिलानी और सूरजगढ़ ब्लॉक में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक ओर जहां ब्लॉक स्तर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित हुए, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत स्तर पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों में भी वृक्षारोपण किया गया।
मण्ड्रेला में लगाए 1150 पौधे
“एक पेड़, मां के नाम” अभियान के तहत आज मण्ड्रेला के राजकीय बालिका महाविद्यालय व लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1150 वृक्ष लगाये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश दहिया ने कहा कि सब मिलकर हरियाली को बढ़ावा दें और एक पेड़ माँ के नाम अवश्य समर्पित करें।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ओम सोनी, पंचायत समिति सदस्य अरविन्द सैनी, नरेन्द्र पूनिया, नायब तहसीलदार राजेंद्र शर्मा, डॉ. सोमवीर, पिलानी सीबीईओ मनीष चाहर, सहायक विकास अधिकारी नरेंद्र पिलानीया, ग्राम विकास अधिकारी पवन गढ़वाल, पटवारी रामस्वरूप गढ़वाल, गर्ल्स स्कूल प्रधानाचार्य अनुज लामोरीया, उप सरपंच मानसिंह बोला, बनवारी लोहार, सत्यनारायण सिंघल, डैनी शर्मा सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
काजड़ा में लगाए 550 पौधे
सूरजगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत काजड़ा में पावर हाउस के सामने की भूमि पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान में सरपंच मंजु तंवर के नेतृत्व में “एक पेड़ राष्ट्र के नाम” मुहिम के तहत एक हजार पौधे लगाए जायेंगे। इस मुहिम में आज 550 पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर उप सरपंच राकेश कुमार, विद्युत विभाग चिड़ावा अधिशाषी अभियंता सुरेन्द्र धनखड़, सूरजगढ़ विद्युत विभाग सहायक अभियंता बृजपाल सिंघल, कनिष्ठ अभियंता, एडीओ सुरेश कुमार, एडीओ सुमन यादव, दुष्यन्त शर्मा पंचायत समिति सूरजगढ़, कपिल कुमार ग्राम विकास अधिकारी काजड़ा, चंद्रकला वरिष्ठ लिपिक, ममता यादव पीईईओ काजड़ा, सुजाता महेश कुमार क्षेत्रीय सयोंजक एसएचजी, संदीप सैनी, रविन्द्र कुमार, विजय सिंह, हवासिंह बुडानिया, किरण एएनएम, राजेन्द्र सैनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एसएचजी की महिलाएं, नरेगा श्रमिक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
पिलानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण
पिलानी में मण्डल स्तरीय कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जलदाय विभाग कार्यालय में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने 51 पौधे लगाए।
कार्यक्रम में नगर निकाय जिला प्रकोष्ठ संयोजक मुरली मनोहर शर्मा, जिला महामंत्री एससी मोर्चा गोविंद सारवान, मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत, मंडल महामंत्री ओम प्रकाश सैनी, दीपक नायक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता आसाराम गुर्जर, महेंद्र माटोलिया, महिला मोर्चा जिला मंत्री मंजू कुल्हरी, अंजू काला, अनिता जांगिड़, युवा मोर्चा के प्रदीप योगी, राजेश सिंह राठौड़, विक्रम सिंह खुडानिया, राकेश भार्गव, महानंद सारवान आदि मंडल कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
झेरली स्कूल में किया वृक्षारोपण
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम) कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झेरली में समस्त विद्यालय स्टाफ की तरफ से पौधे सहित 21 गमले विद्यालय को भेंट किए गए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 20 अशोक के पेड़ लगाए गए।
प्रधानाचार्या सुशीला शर्मा ने बताया कि विद्यालय की शारीरिक शिक्षक अनुसूइया के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संजीव कुमार, अशोक कुमार, सुमन जांगिड़, इंदिरा, अमर सिंह, सुनील शर्मा, मांगेलाल, शकुंतला, विजय, श्री प्रकाश, पूनम, ललित कुमार शर्मा, रवि कुमार शर्मा, सुनीता शर्मा, नेहल चौधरी, करणी सिंह आदि उपस्थित रहे।