झुंझुनू, 7 अगस्त 2024: हरियाली तीज के अवसर पर आज प्रदेश भर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हरियालो- राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम) पौधारोपण अभियान का आयोजन जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में पिलानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनगोठड़ी के ग्राम छापड़ा में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश दहिया थे, जबकि अध्यक्षता पिलानी पंचायत समिति प्रधान बिरमा संदीप रायला ने की। इस दौरान कुल 851 पौधे लगाये गए।
प्रधान बिरमा देवी ने इस मौके पर कहा कि हरियाली तीज पर पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन एक सराहनीय पहल है, इससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण का निर्माण हो पाएगा।
भाजपा नेता राजेश दहिया ने ने सभी उपस्थित ग्रामीणों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया।
बाद में ग्राम पंचायत हमीनपुर के गाडोली ग्राम में भी प्रधान बिरमा संदीप रायला की अगुवाई में 100 से अधिक छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर तहसीलदार कमलदीप पूनिया, बीडीओ सुनील कुमार ढाका, सरोज श्योराण, डॉ. सुरेन्द्र भगीना, राजीव मेघवाल, सुखदेवाराम, विनोद कुमार, सीबीईओ मनीष चाहर, डॉ. जगदीश, पीईईओ अनुजा, प्रवीण सांगवान, होशियार सिहं शर्मा, राजेन्द्र सिहं, नरेश जांगिड, मिश्री देवी, दलीप स्वामी, बच्चन सिहं लिखवा, रामनिवास हमीनपुर, रामसिहं हिरणवाल, अजय थाकन, रतिपाल सिहं, रतन सिहं, मीरा देवी, किरण देवी, अंजू काला, मनसा सबल, गजेन्द्र सिहं, प्रिया मीणा, कल्पना सहित राजीविका महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाएं, ग्राम पंचायत स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
हमीनपुर गाडोली में सरपंच नीलम कंवर, ग्राम विकास अधिकारी नवीन कुलहरी, LDC सुशील शर्मा, वार्ड पंच संतरा देवी, अनिता देवी, सरोज देवी, सुरेन्द्र, उदय भान सिंह, मंजीत, महेन्द्र सिंह, राकेश, विकास कुमार जाखड़, राजेश बरबड़, बलवान, रविन्द्र कालिया, संदीप रायला, सरपंच प्रतिनिधी रामनिवास शेखावत सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।