चिड़ावा, 30 अगस्त: हरियाणा पुलिस के एक सिपाही ने चिड़ावा में हर्ष फायरिंग की, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो परमहंस एकेडमी का बताया जा रहा है, जिसमें हर्ष फायरिंग करते हुए कुछ युवक डांस करते नजर आ रहे हैं।
चिड़ावा थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि 30 जुलाई को उनके सीयूजी नम्बर पर किसी ने यह वीडियो शेअर किया था। वीडियो के साथ टेक्स्ट मैसेज किया गया था, जिसमें बताया गया था कि वीडियो में फायरिंग करता दिख रहा युवक परमहंस अकेडमी का कोच जितेन्द्र मान है जो कि हरियाणा पुलिस में सिपाही है।
टेक्स्ट मैसेज में आगे लिखा गया था कि- चिड़ावा की परमहंस कोचिंग में सिधनवा हरियाणा निवासी पुलिस के जवान जितेन्द्र मान द्वारा सरेआम अपने लाईसेन्सी हथियार से अपने साथी के साथ हवाई फायरिंग करते हुये सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन शासन और प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है। अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, अब देखने की बात यह होगी की प्रशासन कब नींद से जागता है।
थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के मोबाइल पर व्हाट्सअप पर आए 21 सैकेण्ड के इस वीडियो में नीली टीशर्ट व जीन्स पहने हुए एक युवक अपने बांई तरफ से कमर में से एक पिस्टल निकालते हुये नजर आ रहा है, जो पिस्टल को लोड करके फायरिंग करता है। इसके बाद एक अन्य युवक को पिस्टल देकर फायरिंग करवाता है। फायरिंग के बाद पास खड़े सभी युवक वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
एसएचओ आशाराम गुर्जर ने मैसेज भेजने वाले व्यक्ति से बात की, तब उसने बताया कि फायरिंग कर रहा युवक ग्राम सिधनवा, पुलिस थाना बहल, जिला भिवानी (हरियाणा) निवासी जितेन्द्र मान है, जो कि हरियाणा पुलिस में सिपाही है। यह वीडियो जितेन्द्र मान के भाई रवि मान ने अपने मोबाईल पर व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर वायरल किया है। फायरिंग का यह वीडियो चिड़ावा की परमहंस एकेडमी के अन्दर बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बीएनएस धारा 125, 353 (1) (बी) तथा 5/25 (9), 27, 30 आर्म्स एक्ट में आरोपी के विरुद्ध चिड़ावा थाने में दर्ज करवाई है जिसकी जांच सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।