पिलानी, 15 जुलाई 2024: पिलानी तहसील क्षेत्र की हमीनपुर और काजी ग्राम पंचायत के ग्रामीण आज रबी फसल के मुआवजे के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की मांग थी कि उन्हें 2023 की रबी फसल का मुआवजा तत्काल दिलवाया जाए।
तहसीलदार को ज्ञापन देने के लिए आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल एडवोकेट नरेश कुमार ने बताया कि 2023 रबी की फसल पाला गिरने की वजह से खराब हो गई थी, जिसके चलते इलाके के काश्तकारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने फसल खराबे के लिए मुआवजे का ऐलान किया था। एडवोकेट नरेश कुमार ने बताया कि मुआवजे के लिए पात्र किसानों ने सरकार द्वारा मांगे गये दस्तावेज भी सक्षम अधिकारी को जमा करवा दिये थे। इसके बावजूद किसान आज तक मुवावजे से वंचित हैं। किसानों ने अपने स्तर पर जब इस हेतु सक्षम अधिकारीयों से सम्पर्क किया, तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हमीनपुर और काजी का तहसिलदार द्वारा सत्यापन ही नहीं किया गया है।
किसानों ने आज नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि शीघ्र सत्यापन करवा कर फसल खराबे का मुआवजा दिलवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट नरेश कुमार, एडवोकेट राजकुमार, बजरंग, जयलाल पीटीआई, सुशील, सुभाष मास्टर, जागेश्वर, करणवीर शर्मा, राजू ढाका, रामजस, कुलदीप, अशोक, रामनिवास, चंद्रभान, संदीप, गुणपाल, महिपाल, शेर सिंह, सज्जन, लीलाधर मेघवाल, चांदराम, पवन आदि ग्रामवासी शामिल रहे।