चिड़ावा में चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर मंगलवार को हनुमान जयंती पर आयोजनों की धूम रही। कस्बे के मन्दिरों, शिक्षण व सामाजिक संस्थाओं में इस अवसर पर कई तरह के आयोजन हुए।
शहर के शिक्षण संस्थान राजस्थान पब्लिक स्कूल (आरपीएस स्कूल) में हनुमान जयंती का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। चैयर पर्सन नीतिका थालौर ने बच्चों को बताया कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। हनुमान जयंती पर शक्तिशाली स्तुति का पाठ करने से जीवन सफल हो जाता है। निदेशक श्रीराम थालौर, सचिव संजय थालौर, एमडी गोपीचन्द जांगिड़, प्राचार्या अंजना सोमरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। इस दौरान आरपीएस व स्पोर्ट्स अकादमी का समस्त स्टाफ मौजूद था।
भूतनाथ मन्दिर और भायला जी हनुमान मन्दिर में भी हुए आयोजन
भायला जी हनुमान मन्दिर में भी बाबा के दर्शनों के निमित्त दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसी तरह खेतड़ी रोड़ पावर हाउस के पीछे स्थित भूतनाथ मन्दिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भूतनाथ सेवा समिति द्वारा बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मन्दिर में हीरालाल शास्त्री एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
डेडाराम की ढाणी में लगाया केक का भोग
डेडाराम की ढाणी ग्राम पंचायत नारी में पूर्णिमा को मन्दिर में हनुमानजी का जन्मदिन केक का भोग लगाकर मनाया गया। सुबह युवाओं द्वारा मन्दिर परिसर मे साफ-सफाई और फूलों से सजावट की गई। मन्दिर में आज सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया और भजन-कीर्तन किये गए।