चिड़ावा, 11 अप्रैल 2025: चिड़ावा की पुण्यभूमि इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भक्ति, श्रद्धा और उल्लास से सराबोर होने जा रही है। सेवक मित्र मंडल, चिड़ावा के सौजन्य से पंचमुखी चौक स्थित बालाजी मंदिर (गणेश मंदिर के पीछे), वार्ड नंबर 11 में धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत एक विशाल भजन संध्या एवं भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक समरसता और समाजिक एकता का प्रतीक बनने जा रहा है।

सिद्धार्थ और राजू रसिया देंगे भजनों की संगीतमय प्रस्तुति
शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को रात्रि 8:15 बजे, मंदिर परिसर में एक भक्ति संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक सिद्धार्थ (चनाना) एवं राजू रसिया (पिलानी) अपनी मधुर और भक्तिपूर्ण आवाज में भगवान हनुमान की महिमा का गुणगान करेंगे। साथ ही, शुभम साउंड, चिड़ावा और अनिल म्यूजिकल ग्रुप, खेतड़ी के कलाकारों की संगीत प्रस्तुति से संध्या का वातावरण भावविभोर हो उठेगा।
रंग-बिरंगी आतिशबाजी से सजेगा आकाश
हनुमान जन्मोत्सव की भव्यता को और अधिक विशेष बनाने हेतु शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को रात्रि 7:15 बजे, मंदिर प्रांगण में विशेष आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रंग-बिरंगी रोशनी और गगनभेदी आवाजों से गूंजता आकाश श्रद्धालुओं को अद्भुत आध्यात्मिक आनंद प्रदान करेगा। यह आकर्षण विशेष रूप से बच्चों और परिवारों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
मंदिर परिसर में विशेष श्रृंगार और व्यवस्थाएं
बालाजी महाराज के दिव्य स्वरूप का विशेष फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइट्स, बंदनवार और पुष्पों से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को एक अलौकिक वातावरण का अनुभव होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

Advertisement’s
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध
आयोजन समिति द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई, बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल सुविधा और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सेवक मित्र मंडल, चिड़ावा के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं और अब अंतिम रूप से तैयारियों को पूर्ण किया जा चुका है।