चिड़ावा, 17 अक्टूबर 2024: सूरजगढ़ के गांव भोबियां निवासी स्व. बस्तीराम मान की आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में चिड़ावा के प्रसिद्ध रक्तवीर संजय दाधीच ने 92वां रक्तदान करके एक नया इतिहास रच दिया। यह कार्यक्रम बुधवार को सूरजगढ़ कस्बे के फरट चौराहे स्थित मान भवन में आयोजित किया गया।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत रहे मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद संतोष अहलावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने संजय दाधीच को उनके नेक कार्य के लिए बधाई दी और रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। अहलावत ने कहा कि दाधीच द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
75 यूनिट रक्त एकत्रित
जीवन ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट के एडवोकेट प्रदीप मान ने बताया कि पायल ब्लड बैंक चिड़ावा की टीम द्वारा इस शिविर में 75 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। सभी रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवकों को सम्मानित किया
इस अवसर पर समाजसेवकों और जनहित में कार्य करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास शर्मा, पंस सदस्य सोमवीर लाम्बा, सज्जन भड़िया, भाजपा नेता विकास भालोठिया, भाजपायुमो की जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, महीपाल सिंह, प्राचार्य रवि शर्मा, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार यादव, ठेकेदार देशराज, धर्मपाल गाँधी, पूर्व सरपंच संदीप भड़िया, नीरज भड़िया, डॉ. हरेन्द्र धनखड़, डॉ. प्रमोद मान, डॉ. राजीव दुल्लड़, योग गुरु प्रीतम खुंगाई, विक्रांत शर्मा कुलोठ, पुनीत बड़गुर्जर, पूर्व सरपंच पीपली कृष्ण कुमार, मनोहर जांगिड़, अजय मनीठिया, नवीन शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।