बुहाना: बलौदा में शहीद धर्मपाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मां सरस्वती का मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर का लोकार्पण कल 19 जनवरी 2025 को दोपहर 12:15 बजे किया जाएगा। यह मंदिर अपनी होनहार, प्रतिभान बेटी स्व. कुमारी रक्षिता(बुगल) की याद में उनके माता-पिता दारा सिंह और कुसुम ने बनवाया है।
रक्षिता के पिता दारा सिंह “रक्षिता सेवा संस्थान बलौदा” के संस्थापक एवं पंचायत समिति सिंघाना के विकास अधिकारी हैं। रक्षिता की असामयिक मृत्यु से परिवार को गहरा सदमा लगा था। रक्षिता की याद में उनके माता-पिता ने विद्यालय में मां सरस्वती का मंदिर बनवाने का निर्णय लिया।
लोकार्पण समारोह में साधु संत, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन और अन्य अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे। दारा सिंह ने सभी को इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया है।
यह मंदिर न केवल रक्षिता की याद में बल्कि शिक्षा और ज्ञान के प्रतीक के रूप में भी महत्वपूर्ण है। यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।