Friday, November 22, 2024
Homeदेशस्वच्छ भारत मिशन, नई दिल्ली सातवें स्थान पर, इंदौर शीर्ष पर, जानें...

स्वच्छ भारत मिशन, नई दिल्ली सातवें स्थान पर, इंदौर शीर्ष पर, जानें कौन सा शहर है अधिक स्वच्छ

स्वच्छ भारत मिशन नई दिल्ली सातवें स्थान पर: केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर के शहरों में साफ सफाई की होड़ लगी है. राजधानी दिल्ली भी इस मामले में देश के बाकी शहरों के साथ कदमताल कर रही है. नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) प्रशासित नयी दिल्ली क्षेत्र ने केंद्र के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में ‘सबसे स्वच्छ शहर’ श्रेणी के तहत सातवां स्थान हासिल किया है.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार (11 जनवरी) को रिपोर्ट जारी की गई. इसमें इंदौर और सूरत को देश में ‘सबसे स्वच्छ शहर’ चुना गया जबकि नवी मुंबई ने सर्वेक्षण में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. हालांकि नई दिल्ली को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में कचरा मुक्त शहर के साथ केंद्र शासित प्रदेश (एक लाख से अधिक आबादी वाली श्रेणी में) के भीतर सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया.

पिछले साल नौंवे स्थान पर थी New Delhi

इस बावत एनडीएमसी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर गुरुवार को एक पोस्ट में कहा, ”गर्व का पल! एनडीएमसी ने अखिल भारतीय स्वच्छ शहर श्रेणी में सातवां स्थान हासिल किया. नौवें स्थान से दो स्थान ऊपर सातवें पायदान पर पहुंचा एनडीएमसी. एनडीएमसी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार में कचरा मुक्त शहर और केंद्र शासित प्रदेश के भीतर सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार भी मिला. अगले साल एनडीएमसी शीर्ष तीन शहरों में जगह बनाने का प्रयास करेगा.”

क्यों किया जाता है पुरस्कार?

यह पुरस्कार सेवा मानकों में उत्कृष्टता सुनिश्चित करने और अपने निवासियों को विश्व स्तरीय नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के नगर निकाय के निरंतर प्रयासों को मान्यता प्रदान करता है. नगर निकाय ने एक बयान में बताया कि एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने कर्मचारियों, विशेषकर ‘सफाई सेवकों’ को बधाई दी और कहा कि पुरस्कार और सूची में स्थान मिलने का पूरा श्रेय पूरी टीम की कड़ी मेहनत को जाता है.
यादव ने कहा कि एनडीएमसी पिछले साल से सूची में दो पायदान ऊपर नौवें से सातवें स्थान पर आ गया है. उन्होंने कहा, ”हमें नयी दिल्ली को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पण और ध्यान को बेहतर तरीके से केंद्रित करने की जरूरत है. अगले वर्ष हमें शीर्ष तीन शहरों में रहने का प्रयास करना चाहिए.”

महाराष्ट्र है सबसे स्वच्छ राज्य

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार 2023′ में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों’ की श्रेणी में महाराष्ट्र ने शीर्ष स्थान हासिल किया. उसके बाद मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ ने सूची में अपना स्थान बनाया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. इंदौर ने लगातार सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है.

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!