सूरजगढ़, 5 मई 2025: सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम स्यालू खुर्द में 29 अप्रैल को घटित महिला संतोष की हत्या के मामले में झुंझुनूं पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चौथी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उप महानिरीक्षक पुलिस शरद चौधरी (IPS) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

घटना का पृष्ठभूमि: पारिवारिक विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण
घटना की शुरुआत 28 अप्रैल 2025 को हुई जब परिवादी निहालसिंह के घर में पारिवारिक विवाद के चलते उनके भाई कर्नल महेन्द्र सिंह भालोठिया, महेन्द्र की पत्नी सुशीला, पुत्र पवन कुमार, दूसरा भाई दाताराम और दाताराम की पत्नी इन्द्रा देवी हथियारों के साथ उनके घर पहुंचे। उनके साथ महेन्द्र के छोटे पुत्र अंकित, अंकित की पत्नी निधि और बड़ी पुत्रवधू कृष्णा भी शामिल थे।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने लाठी, सरिया, धारदार हथियारों और कर्नल महेन्द्र सिंह की सर्विस रिवाल्वर से लैस होकर घर में घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर निहालसिंह और उनकी पत्नी संतोष पर हमला कर दिया। इस हमले में संतोष को सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 29 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।
तेज कार्रवाई में जुटी पुलिस, गठित की गईं चार टीमें
घटना की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा पुलिस टीम के साथ एसएमएस अस्पताल पहुंचे। वहां मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। थानाधिकारी के निर्देशन में घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया।
इन टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही तीन मुख्य आरोपियों – कर्नल महेन्द्र सिंह भालोठिया, दाताराम और सुशीला भालोठिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया था।

बगड़ से गिरफ्तार हुई फरार चल रही इन्द्रा देवी
मामले की चौथी आरोपी इन्द्रा देवी (उम्र 65 वर्ष), पत्नी दाताराम, जो घटना के बाद से फरार चल रही थी, को रविवार शाम बगड़ कस्बे में श्याम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन्द्रा देवी अपनी पहचान छुपाकर क्षेत्र में घूम रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी में पुलिस को सफलता मिली।
इन्द्रा देवी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब अन्य आरोपियों – पवन कुमार, अंकित, निधि और कृष्णा की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की संभावना जताई जा रही है।