गुढ़ागौड़जी, 15 दिसम्बर 2024: झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी के याम्या की उम्र 21 माह है, और वह एक बहुत ही दुर्लभ और लाईलाज बीमारी SMA-2(स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफ़ी) से जूझ रही है। उपचार सिर्फ एक वैक्सीन से ही सम्भव है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है। परिवार अपने स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर रहा है, लेकिन इतनी बड़ी रकम जुटा पाना नामुमकिन ही है। लिहाजा अब इस बच्ची के माता-पिता ने समाज की ओर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है।
पूर्व विधायक ने की मदद की अपील
उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्राउड फंडिंग के माध्यम से बच्ची की मदद के लिए एक पोस्ट आज शेयर की है, जिसमें उन्होंने लोगों से मदद की लिए आगे आने का आग्रह किया है।
आपको बता दें कि मेडिकल साइंस में स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफ़ी (SMA-2) को रेयर डिजीज के तौर पर जाना जाता है। गुढ़ागौड़जी की बेटी याम्या (उम्र 21 माह) जन्म के बाद से ही इससे जूझ रही है। याम्या के इलाज के लिए एक बार में 16 करोड़ रुपए का टीका या 50 लाख रुपये के टीके की प्रति वर्ष जरूरत है। यह टीका दो वर्ष की उम्र तक ही अधिकतम उपयोगी है। याम्या की मम्मी ममता कुमारी, तहसील राजस्व लेखाकार हैं और पिता सुनील कुमार चौधरी ग्राम सेवक हैं। दोनों गुढ़ा गौड़जी जिला झुंझुनूं से हैं और झुंझुनू में ही पोस्टेड हैं। राजस्थान सरकार के राज-सम्बल पोर्टल पर भी यह बच्ची रजिस्टर्ड है।
मदद के लिए लिंक और कॉन्टैक्ट डिटेल
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने मार्मिक अपील करते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि, “बच्ची और उसके परिवार को आज हम सबकी मदद की बहुत जरूरत है, यहाँ दिए लिंक से परिवार की मदद की जा सकती है।”
परिवार की काॅन्टैक्ट डिटेल:
सुनील कुमार (पिता)+91 98290 47716
https://www.impactguru.com/fundraiser/help-yamya