सूरजगढ़, 7 सितम्बर: डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संगठन (अजाक) की सूरजगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन रविवार को अंबेडकर पुस्तकालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोतीलाल डिग्रवाल ने की और मुख्य आतिथ्य डॉ. संपत बारूपाल (पूर्व डीडी, शिक्षा) ने निभाया। सर्वसम्मति से सोहनलाल बाकोलिया (प्रधानाचार्य) को अध्यक्ष, हीरालाल भूपेश (प्रधानाचार्य) को महासचिव और राधेश्याम चिरानिया (पूर्व मैनेजर, पीएनबी) को कोषाध्यक्ष चुना गया।
संगठन को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
अजाक जिला महासचिव गणपतराम रैगर और कोषाध्यक्ष उम्मेदसिंह गर्वा ने बताया कि संगठन अधिकारियों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए लगातार काम करता रहेगा। उनका कहना है कि अजाक सकारात्मक दृष्टिकोण और एकजुटता के साथ सदैव खड़ा है।
बैठक में रहे कई गणमान्य उपस्थित
बैठक में महावीर प्रसाद बाकोलिया (पूर्व तहसीलदार), बाबूलाल बडगूजर (पूर्व मैनेजर, एसबीआई), रतिराम चेतीवाल, गुलझारीलाल चावला, छोटेलाल गजराज (डीसी), ओमप्रकाश सेवदा, फूलचंद सुनिया, छोटेलाल सौकारिया और सज्जन कुमार कटारिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।