मंड्रेला, 8 दिसंबर 2024: मंड्रेला थाना पुलिस ने नकली सोने के सिक्के बेचकर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक व्यक्ति से 4 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की थी।
क्या है मामला
दिनांक 7 दिसंबर 2024 को इमरान खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसके पिता को खुदाई में सोने के सिक्के मिलने का झांसा देकर उनसे 4 लाख 75 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। इसके बाद उन्हीं लोगों ने इमरान के भाई शकील से संपर्क किया और सोने की मोतियों की चेन बेचने का प्रयास किया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शकील के माध्यम से ठगों को पकड़ने का जाल बिछाया। आरोपियों ने झुंझुनूं रोड पर शकील को बुलाया, जहां पुलिस ने चारों ठगों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 22 नकली सोने की मालाएं बरामद हुईं।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने देवीलाल उर्फ देवा (निवासी सिरोही), चन्द्रमल, नारायण और सुरेश (सभी निवासी जालोर) को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों का नेटवर्क
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह राजस्थान, हरियाणा और गुजरात सहित कई राज्यों में इसी तरह की ठगी की वारदातें कर चुका है।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।