चिड़ावा, 21 अप्रैल 2025: सेही कलां गांव के स्वर्गीय सज्जन कुमार की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज सोमवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पायल ब्लड बैंक, चिड़ावा के खेतड़ी रोड स्थित परिसर में आयोजित होगा, जो सुबह 11:00 बजे शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा।

स्व. सज्जन कुमार के पुत्र सचिन बिल्ला ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर उनके पिता की स्मृति में आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है।
समाजसेवा के प्रति समर्पित श्रद्धांजलि
सचिन बिल्ला ने कहा कि उनके पिता सज्जन कुमार हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहते थे, और यह रक्तदान शिविर उनकी स्मृति में एक प्रेरणास्रोत बनेगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की गई है।

शिविर की तैयारियां पूर्ण, चिकित्सकीय टीम रहेगी मौजूद
रक्तदान शिविर के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर चिकित्सकीय टीम की उपस्थिति में रक्त संग्रह की प्रक्रिया को पूर्ण स्वच्छता और सुरक्षा के साथ संपन्न किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग और पायल ब्लड बैंक के विशेषज्ञों की देखरेख में यह शिविर संचालित होगा, जिसमें प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र एवं पौष्टिक आहार भी प्रदान किया जाएगा।