चिड़ावा: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही सोमानी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित चिड़ावा कॉलेज, चिड़ावा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष वार्षिक शिविर का औपचारिक समापन किया गया। शिविर के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने एनएसएस के तहत गोद लिए गए गांव भड़ौंदा (वृन्दावन) में सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से सामुदायिक सेवा, स्वच्छता और व्यक्तित्व निर्माण का संदेश दिया, जिससे यह आयोजन शिक्षा के साथ सामाजिक चेतना का प्रभावी उदाहरण बना।
सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का हुआ समापन
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित इस विशेष वार्षिक शिविर का समापन सेवा, अनुशासन और सामाजिक सहभागिता के साथ किया गया। कॉलेज स्तर पर आयोजित इस शिविर में विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने पर विशेष जोर दिया गया।
प्राचार्य ने किया भ्रमण दल को रवाना
शिविर के अंतिम दिन सुबह 11 बजे महाविद्यालय परिसर से गोद लिए गांव भड़ौंदा के लिए शैक्षणिक एवं सामाजिक भ्रमण दल को प्राचार्य डॉ. ऋचा कुलश्रेष्ठ ने रवाना किया। इस भ्रमण में कुल पैंसठ विद्यार्थियों ने भाग लिया और गांव के सामाजिक परिवेश को नजदीक से समझा।
बिहारी जी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया
भड़ौंदा पहुंचने पर विद्यार्थियों ने बिहारी जी मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर सामुदायिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यवहार में उतारा। इस गतिविधि के माध्यम से स्वयंसेवकों ने स्वच्छता, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया।

बौद्धिक सत्र में एनएसएस के उद्देश्यों पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम के अगले चरण में आयोजित बौद्धिक सत्र में जिला एनएसएस समन्वयक शशि प्रकाश अहलावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने परोपकार, सामुदायिक सेवा और चरित्र निर्माण को एनएसएस का मूल उद्देश्य बताया। साथ ही विद्यार्थियों को मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों से बचने और साइबर फ्रॉड के प्रति सजग रहते हुए सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण पर बल दिया।
श्रेष्ठ स्वयंसेवकों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सुमित टंडन और श्रेष्ठ स्वयंसेविका के रूप में मनीषा सोलंकी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिली।
संचालन और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम का संचालन नवनीत शर्मा ने किया। समापन अवसर पर एनएसएस की दोनों इकाइयों की ओर से इकाई प्रभारी इतिका जांगिड़ और अभिषेक सैनी ने अतिथियों, स्वयंसेवकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिक्षा के साथ सेवा का सशक्त उदाहरण
चिड़ावा कॉलेज में आयोजित यह एनएसएस विशेष शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, सामाजिक चेतना और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में सामने आया।





