चिड़ावा। बाड़मेर जिले के सेड़वा में उपखंड अधिकारी द्वारा एक चिकित्सक के साथ कथित बदसलूकी के विरोध में सोमवार को प्रदेशभर में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर राजकीय उप जिला अस्पताल, चिड़ावा में भी चिकित्सकों ने सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज कराया।
आईपीडी और आपातकालीन सेवाएं रहीं सुचारू
अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) सुमनलता कटेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्य बहिष्कार के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (IPD) और आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से संचालित रहीं। चिकित्सकों ने अपने विरोध को शांति पूर्ण ढंग से व्यक्त किया ताकि मरीजों की आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हों।
वरिष्ठ चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी
इस विरोध प्रदर्शन में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्य बहिष्कार में रघुवीर सिंह मील, सतीश भगासरा, मनोज जानू सहित कई चिकित्सक उपस्थित रहे। इनके अलावा संतकुमार जांगिड़, अनिता पायल, संदीप जांगिड़, नरेंद्र तेतरवाल, संदीप शर्मा, लोकेश कुमारी, तरुण जोशी, रेणू और मंजू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
चिकित्सकों ने जताई कड़ी नाराजगी
डॉक्टरों का कहना है कि इस प्रकार के घटनाक्रम से चिकित्सा समुदाय के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। चिकित्सकों ने मांग की कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
संघ ने दी आगे आंदोलन की चेतावनी
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि चिकित्सकों के सम्मान की रक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा। संघ ने सरकार से मांग की कि चिकित्सा पेशेवरों के कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं।