भारत Vs दक्षिण अफ्रीका: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में 135 रन से शानदार जीत दर्ज कर टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। इस जीत के नायक रहे तिलक वर्मा और संजू सैमसन, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को यह जीत दिलाई।
तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए और विपक्षी गेंदबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान: रणनीति और तारीफ
मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,”परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में कोई रहस्य नहीं है। हमारे प्लान पहले से ही स्पष्ट थे। पिछली बार जब हम यहां खेले थे, तो हमने उसी ब्रांड का क्रिकेट खेला था। आज हमने अच्छी आदतों को फॉलो किया और रिजल्ट अपने आप हमारे पक्ष में आया।”
तिलक वर्मा और संजू सैमसन की विशेष सराहना
कप्तान ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन की पारी की सराहना करते हुए कहा,”मेरे लिए दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। उन्होंने शानदार बैटिंग स्किल दिखाए। हमने अपनी रणनीति तय की थी और उन्होंने उसी के अनुरूप प्रदर्शन किया।”
गेंदबाजी में भी दिखा दम
गेंदबाजी के प्रदर्शन पर कप्तान ने कहा,”हम जानते थे कि तापमान गिरने के बाद पिच में कुछ अलग होगा। हमने उसी को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बनाई, और परिणाम हमारे पक्ष में आया।”
टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर कप्तान की नजर
सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अपनी उम्मीदें भी जाहिर कीं। उन्होंने कहा,”आईसीसी टूर्नामेंट जीतना हमेशा प्रेरणा देता है। जिस तरह से हमने पिछला टूर्नामेंट जीता, वह अविश्वसनीय था। यह हमें आगामी टूर्नामेंट में भी बेहतर करने की प्रेरणा देता है।”
4 innings
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
280 runs 🙌
Two outstanding 🔙 to 🔙 T20I Hundreds 💯
Tilak Varma is named the Player of the Series 🥳
Scorecard – https://t.co/b22K7t9imj#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/JoEED4Z3Ij
सपोर्ट स्टाफ की भूमिका अहम
कप्तान ने सपोर्ट स्टाफ की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा,”सपोर्ट स्टाफ ने पहले दिन से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया। उन्होंने हमें स्पष्ट मैसेज दिया कि हम अपने प्लान को खुलकर लागू करें। चाहे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय हो या रणनीति, सभी में टीम का सपोर्ट शानदार रहा।”
मैच का विश्लेषण
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की।
भारतीय पारी
तिलक वर्मा: नाबाद 120 रन (47 गेंदें)
संजू सैमसन: नाबाद 109 रन (56 गेंदें)
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 246/2 का स्कोर बनाया।
साउथ अफ्रीका की पारी
भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका की टीम महज 111 रन पर सिमट गई।