सूरजगढ, 16 नवम्बर 2024: झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के उरीका गांव में शनिवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जमीन विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच लाठियां चलीं, जिसमें 12 लोग घायल हो गए।
मकान बनाने को लेकर विवाद
एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को विवादित जमीन पर मकान बनाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठियों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
ये हुए घायल
घायलों में एक पक्ष से प्रकाश, दिनेश, अजय, शैतान सिंह, सुमन और सरजीत सिंह शामिल हैं। दूसरे पक्ष से बुधराम, किशोर सिंह, खदान सिंह, प्रदीप, नितेश और कांता घायल हुए हैं। सभी घायलों का सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।