सूरजगढ़: राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ में युवाओं के प्रेरणास्रोत, भारतीय संस्कृति के संवाहक, आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा देशप्रेमी सुदेश खरड़िया की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी और विशिष्ट अतिथि सीकर के सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर लाल मोरदिया व झुंझुनूं से पधारे समाजसेवी सम्पत बारूपाला रहे।
इस अवसर पर संविधान सभा की सदस्य व स्वतंत्रता सेनानी अम्मू स्वामीनाथन और भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अभिकल्पक पिंगलि वेंकय्या की पुण्यतिथि भी मनाई गई। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी दक्षयानी वेलायुद्धन, अल्लूरी सीताराम राजू और पूर्व गृहमंत्री गुलज़ारीलाल नंदा की जयंती भी मनाई गई। इसके साथ ही देश की प्रथम महिला वाइस चांसलर हंसा मेहता को भी उनकी जयंती पर याद किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी महान विभूतियों के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि पवन कुमार सैनी, विशिष्ट अतिथि सम्पत बारूपाला, वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार सैन, ओमप्रकाश सेवदा, धर्मपाल गाँधी, सुदेश खरड़िया, मनोहर लाल जांगिड़, दरिया सिंह आदि वक्ताओं ने महान विभूतियों के जीवन संघर्ष पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को धर्मपाल गाँधी द्वारा लिखित पुस्तक ‘आजादी के दीवाने’ भेंट की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई, शिक्षाविद् राजपाल सिंह फोगाट, सुखराम मेघवाल, सज्जन कटारिया, शिवदान सिंह भालोठिया, पवन कुमार सैनी, सम्पत बारूपाला, सुदेश खरड़िया, अंजू गाँधी, जगदेव सिंह खरड़िया, राजेंद्र कुमार सैन, मनोहर लाल मोरदिया, ओमप्रकाश सेवदा, धर्मपाल गाँधी, मनोहर लाल जांगिड़, दरिया सिंह, दिनेश, राकेश आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार सैन ने किया और संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।